108MP कैमरा, 12GB RAM के साथ Honor X9c जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Honor X9c Price – हाल ही में Honor ने आपने X सीरीज के नए मिड रेंज स्मार्टफोन Honor X9c को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब बहुत ही जल्द Honor आपने इस नए स्मार्टफोन को 108MP कैमरा और 12GB तक RAM के साथ भारत में लॉन्च कर सकते है। 

Honor X9c Display   

Honor X9c Smartphone पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Honor X9c Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.78” का AMOLED Curved डिस्प्ले दिया गया है। यह Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Honor के इस नए मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में फ्लैगशिप सेगमेंट का प्रदर्शन देखने को मिलता है। अब अगर हम Honor X9c Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।

सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए Honor के इस नए मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Honor X9c Camera की बात करें, तो इसके फ्रंट पर 16MP का कैमरा और वहीं इसके बैक पर हमें 108MP ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। 

Honor X9c Battery      

Honor X9c के इस नए स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज सेगमेंट में सिर्फ जबरदस्त कैमरा और पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि बढ़ा सा दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो Honor X9c Battery की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 6600mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिलता है। ये बढ़ा सा बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Honor X9c Price     

Honor X9c स्मार्टफोन पर काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। Honor X9c स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। Honor X9c 5G Price की बात करें, तो भारत में इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹28,700 के करीब हो सकता है। 

Share this content:

My name is Ashish Pandey, I work as a content writer and I love to write articles. With 4 years of blogging experience I am always ready to inspire others and share knowledge to make them a successful blogger.

Post Comment

You May Have Missed